मप्र जन अभियान परिषद की टीम ने की साफ-सफाई
भांडेर/ प्रवीन्दश्रीवास्तव
भाण्डेर| मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड भाण्डेर द्वारा आज प्राचीन राणा की बावड़ी की मप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत परिषद की पूरी टीम नवांकुर संस्थाएं,मेंटर्स,व जन सहयोग से बावड़ी की साफ-सफाई की गई एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया।एवं सभी को शपथ दिलाई गई,इस अवसर पर खेल अधिकारी दतिया अरविंद राणा जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार,ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र लिटोरिया परामर्शदाता/मेंटर्स सुरेंद्र शर्मा, अबधेश सविता विनय श्रीवास्तव, बालकृष्ण अग्रवाल मनोज पाल,बोहरे,नवांकुर संस्था से सुनील समाधिया, सुबोध शर्मा,अनिल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश कौरव (एडवोकेट) सीएमसीएलडीपी छात्र अतुल गुसाई सहित पूरी टीम उपस्थित थी
0 टिप्पणियाँ