सागर। सागर जिले के जरुवाखेड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर घर से लापता हो गई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर एक युवक के संपर्क में थी और उसी के बहकावे में आकर घर से भागी है।
जानकारी के अनुसार, बांदरी निवासी खुशीराम कुशवाहा जरुवाखेड़ा में किराने की दुकान चलाते हैं। 13 फरवरी की सुबह उनकी पत्नी बसंती कुशवाहा अपने दो बच्चों (8 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा) को लेकर अपने जीजा के घर जाने की बात कहकर निकली थी।
लेकिन, जब खुशीराम ने अपने जीजा से बात की तो पता चला कि बसंती वहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद खुशीराम ने अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
खुशीराम ने बताया कि उनकी पत्नी इंस्टाग्राम पर आकाश कुशवाहा नामक युवक से बात करती थी। आकाश ने उनकी पत्नी को इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का लालच दिया था। खुशीराम का आरोप है कि आकाश के बहकावे में आकर ही उनकी पत्नी घर से भागी है।
खुशीराम ने बरोदिया कला चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ