सागर-: पिछले दिनों हुए रेल्वे यूनियन की मान्यता के चुनाव में पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मंडलों में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की भारी मतों से विजय हुई है। यूनियन की मान्यता के लिए न्यूनतम मत 35 प्रतिशत निर्धारित किये गए थे जिसमें गाय चुनाव चिन्ह वाली वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मज़दूर संघ को 40 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए प्रमुख प्रतिद्वंदी यूनियन लैंप चिन्ह वाली डब्ल्यूसीआरईयू को निर्धारित मत न मिल पाने के कारण मान्यता नहीं मिल सकी। इस बार के चुनाव परिणाम के अनुसार पूरे पश्चिम मध्य रेल पर गाय निशान वाली डब्ल्यूसीआरएमएस एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में विजयी हुई है
डब्ल्यूसीआरएमएस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनुज तिवारी ने बताया की 4, 5 व 6 दिसंबर को हुए यूनियन के मान्यता के चुनाव में कुल पांच यूनियनें प्रतिस्पर्धा में शामिल हुई थीं, जिसमें मान्यता में आने के लिए रेल कर्मचारियों के 35 प्रतिशत वोट आवश्यक थे चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएस ने 40 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे के पूरे जोन में एक मात्र मान्यता प्राप्त युनियन के रूप में बड़ी जीत हासिल की है वहीं प्रतिद्वंदी युनियन डब्ल्यू सी आर ई यू ने 32.41 प्रतिशत वोट हासिल किए, जिससे वह मान्यता प्राप्त करने में चूक गई। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मज़दूर संघ सागर शाखा के सचिव डॉ. मो. शमशाद ने इस एतिहासिक जीत को पूरे पश्चिम मध्य रेल के कर्मचारियों की जीत बताया है। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकाल कर जश्न मनाया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री बनवारी लाल मीना जी ने सभी रेल कर्मचारियों को बधाई दी व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ को रेल कर्मचारियों के हित में सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। विजय जुलूस में कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह दीवान, संगठन सचिव श्री संजीव तिवारी, उपाध्यक्ष श्री एम के जैन, बलवीर सिंह, बीसी निरंजन, सहायक सचिव रामकेश मीना, राहुल यादव, जसवंत मांझी, रमन साहू, राकेश शुक्ला, संजय, आसिफ खान, पुष्पेन्द्र, रविप्रकाश, मानसिंह, महेंद्र, लतीफ, सीताराम, श्याम, भगवान दास, सादिक, लोकेश, अमित, नीरज, रामकुमार, अनिल, बृजेश, अखिलेश, हिमांशु, रामसिंह, रामेश्वर, राजा, अब्बास अली, वेदप्रकाश, अशोक, मनीष समेत सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारीगण शामिल हुए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ