Indore-:स्वच्छता कार्यों को देखने हेतु तिल्लोर में महाराष्ट्र राज्य के 40 अधिकारियों का भ्रमण। The State Halchal News

इंदौर-: जिले की आदर्श ग्राम पंचायत तिल्लौर खुर्द मे महाराष्ट्र राज्य के पंचायती राज विभाग से 40 अधिकारियों के दल द्वारा आज ग्राम पंचायत का दोरा किया गया स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं स्वच्छता संबंधी इन्हीं कार्यों को महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न गाँवो  में धरातल पर उतारने हेतु समझ बढ़ाना था भ्रमण पर आए 40 सदस्य दल को स्वच्छ भारत मिशन मे  स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्य जैसे अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण, ग्रेवल फिल्टर, सामुदायिक शौचालय ,एमआरएफ प्लांट आदि का भ्रमण कराया सफाई स्वच्छता के माध्यम से कार्य करते हुए तिल्लोर ग्राम पंचायत एक आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बन चुकी है महाराष्ट्र ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों द्वारा पंचायत द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों की सराहना की गई एवं महाराष्ट्र के गांव में इन कार्यों को करने में  सहयोग हेतु अपेक्षा रखी गई
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ