पोषण, उचित स्तनपान और संतुलित आहार की थीम पर जिले मेंचलाया जा रहा है पोषण पखवाड़ा

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
पोषण पखवाड़ा भारत सरकार के पोषण अभियान का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य कुपोषण एनीमिया और बौनेपन को दूर करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को दूर करना, पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ खान पान की आदतों को बढ़ावा देना है यह कार्यक्रम भिंड जिले में 8 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा इस साल की थीम है "पोषण, उचित स्तनपान और संतुलित आहार" है, जिसका उद्देश्य परिवारों को मातृ पोषण उचित स्तनपान के तरीकों और बचपन में पूर्ण विकास में संतुलित आहार की भूमिका के बारे में शिक्षित करना है।
 यह संदेश आंगनबाड़ी केंद्र नाहरा सेक्टर बरही में भिंड ग्रामीण सीडीपीओ ऋचा कुशवाह और सेक्टर पर्यवेक्षक ज्योति मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दिया गया, जिसमें गांव के सभी हितग्राही गर्भवती धात्री महिलाएं और समस्त कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
संवादाता : पवन शर्मा (भिण्ड)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ