देवरीकला-: शासकीय कन्या देवरी अंतर्गत आने वाली शाला झुनकू वार्ड में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री राजेश कटारे, 31 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। कटारे सर ईमानदार, लगनशील, कर्तव्य परायण शिक्षक के रूप में अपने कार्यों का संपादन किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी/संकुल प्राचार्य अजय नगरिया, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक हरि कृष्ण चौबे, सहायक शिक्षक एवं मंच संचालक जसवंत रजक, कटारे सर की फैमिली व रिश्तेदार,संबंधी,स्कूल संस्था से रश्मि नामदेव,अशोक विश्वकर्मा,प्यारे बच्चे एवं नीलमणि दुबे,किरण लता ठाकुर,अनुराधा कौशिक,सुशील गुप्ता,मनीष गुप्ता,योगेंद्र सोनी एवं अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रमोद कुमार चौबे ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और सभी ने कटारे सर को शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू वार्ड से होकर नगर की मुख्य गलियों से उनके निज निवास अर्जुन कॉलोनी तक पहुंचा और विदाई समारोह को सफल बनाया।
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ