Sagar -:मनोकामना पूर्ण होने पर दहकते हुए अंगारों पर से निकले 4 दर्जन से अधिक श्रद्धालु श्रृद्धालुओं के विश्वास और आस्था का केन्द्र बना अग्नि मेला ।The State Halchal News

देवरी कला-: सागर जिले की देवरी तहसील से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धुलतरा के ग्राम मडवा में श्री देव खंडेराव जी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जो लगभग 25 वर्षों से लगातार लगता आ रहा है जिसमे श्रद्धालु दहकते हुए अंगारों पर से निकलते हैं श्रद्धालु सुबह 9:00 बजे ही मंदिर में पहुंच जाते है और श्री देव खंडेराव भगवान की 3 घंटे की पूजन करने की बाद 12:00 बजे कड़ी धूप में हाथ में हल्दी लेकर दहकते हुए अंगारों पर से निकलते हैं श्री देव खंडेराव जी महाराज की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है क्योंकि यहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर नंगे पैर जलते हुए अंगारों से निकलते हैं श्री देव खंडेराव मेला जो ग्राम मडवा में दो दिवसीय मेला लगता है इस मेले को अग्नि मेला भी कहा जाता है एक महीने पहले से ही मेले की तैयारी लग जाती हैं मेले में दुकानें लग जाती हैं मेले में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जलते हुए अंगारों पर से निकलते हैं और हजारों की संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं आयोजन में राजू तिवारी, कैलाश तिवारी,राजू पटेल, गोबिंद मिश्रा,आसाराम पटेल, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार चौबे, सरपंच अशोक चढ़ार, उपसचिव विनोद विश्वकर्मा, प्रेम लोधी एवं समस्त ग्रामवासी व श्रृद्धालु शामिल हुए।
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ