देवरीकला -: मध्य प्रदेश सरकार जिस प्रकार से नगरीय क्षेत्र में करोड़ों लाखों रुपए खर्च कर कर नगर को विकास में अग्रसर करने के लिए प्रयास कर रही है वही शासन नगरीय क्षेत्रो में लाखों करोड़ों की राशि भेजती है जिससे नगर के प्रत्येक बढ़ स्तर पर समस्याओं का निराकरण किया जा सके एवं शासन की सभी योजनाओं का लाभ नगर के प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके मगर देवरी नगर पालिका में एक ऐसा भी वार्ड है जो शासन की योजना से आज भी वंचित है हम बात कर रहे हैं देवरी नगर पालिका के पटेल वार्ड की जहां पर शासन की कई योजनाओं से वार्ड वासी वंचित है जिसमें बिजली ख़म्बो की समस्या के कारण वार्ड के लोग अपने निजी लोहे के पाइप एवं लकड़ी गाडकर दूर-दूर से बिजली कनेक्शन लाकर अपना काम चला रहे हैं मगर बिजली विभाग एवं नगर पालिका प्रशासन को वार्ड के लोगों की यह समस्या नजर नहीं आ रही है पटेल वार्ड की दलित वर्ग एरिया के शांति नगर एरिया में सुमन कोरी से लेकर संतोष प्रजापति के घर तक एवं आदिवासी दलित वर्गबाहुल्य लेन बस्ती में रात्रि के समय पूरे सड़क पर अंधेरा हो जाता है जिससे कई प्रकार की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं यह समस्या वार्ड में करीब 20वर्ष से ज्यादा समय से बनी हुई है मगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया इसके संबंध में पटेल वार्ड के वर्तमान पार्षद त्रिवेंद्र जाट ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग सागर कमिश्नर कलेक्टर एसडीएम देवरी आदि को लिखित पत्र भी भेजा जा चुका है ना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्या पर ध्यान दिया गया ना ही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा समस्या हल की गई जानकारी से यह पता चला है कि कमिश्नर सागर द्वारा सीएमओ को नोटिस तो जारी किया गया कि पटेल वार्ड की सभी समस्या निराकरण के साथ उस वार्ड में बिजली खाम्बो को लगवाने के सीएमओ को निर्देश दिए गए थे मगर उनके द्वारा खम्बे नहीं लगवाए गए मगर सोचने की बातयह है कि शासन द्वारा करोडो लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी देवरी नगर पालिका के पटेल वार्ड में आज भी कई स्थान बिजली खम्बो से बंचित है और मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर कलेक्टर लिखित शिकायत होने के बाद भी समस्या निराकरण नहीं किया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ