गोटेगांव-:गोटेगांव सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित नौ दिवसीय सेवा सप्ताह एवं सांस्कृतिक–खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने सहयोग क्रीड़ा मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई ऊर्जा देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) ने कहा कि आयोजन समिति का उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिताएं कराना नहीं, बल्कि युवाओं को नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक सरोकारों से जोड़ना भी है।
मणिनागेंद्र सिंह पटेल फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिताओं के पांचवें दिन जिला स्तरीय बालक कबड्डी, जिला स्तरीय पुरुष वॉलीबॉल एवं प्रदेश स्तरीय जोनल महिला व पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक महेंद्र नागेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लगभग 30 टीमें ले रही भाग 100 से अधिक प्रो-कबड्डी खिलाड़ी शामिल
बताया गया कि संभागीय कबड्डी की 24 टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एस.के.एम.जी. गोटेगांव एवं सिवनी की टीमें फाइनल में पहुंची हैं। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 2 जनवरी को राष्ट्रीय कबड्डी फाइनल से पूर्व खेला जाएगा।
इधर, सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के इंडोर मैदान में राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ लीग मुकाबलों के साथ हुआ। प्रतियोगिता में देशभर की लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 100 से अधिक प्रो-कबड्डी खिलाड़ी शामिल हैं। 35 लाख रुपये की इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता 2 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
सहयोग क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर साहू, आयोजन समिति अध्यक्ष अजीत खरया, त्रिभुवन साहू एवं प्रबल सिंह पटेल ने खेलप्रेमियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की। कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल (तेंदूखेड़ा) तथा पूर्व भारतीय खिलाड़ी व प्रो-कबड्डी कोच नीर गुलिया भी उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे—
▪ जिला स्तरीय पुरुष वॉलीबॉल: एस.के.एम.जी. गोटेगांव विजेता, नरसिंहपुर उपविजेता।
राकेश पटेल (गोटेगांव) बेस्ट प्लेयर, जयदीप मेहरा (नरसिंहपुर) बेस्ट अटैकर, साहिल सोनी (नरसिंहपुर) बेस्ट लिब्रो।
▪ राज्य स्तरीय जोनल महिला वॉलीबॉल: आईसीसी भोपाल प्रथम, छिंदवाड़ा द्वितीय, नर्मदापुरम तृतीय।
कीर्ति यादव (भोपाल) बेस्ट प्लेयर, सौम्या (छिंदवाड़ा) बेस्ट अटैकर, बीनू ठाकुर (नरसिंहपुर) बेस्ट लिब्रो।
▪ राज्य स्तरीय जोनल पुरुष वॉलीबॉल: डब्ल्यू.सी.आर. जबलपुर प्रथम, पुलिस अकैडमी ग्वालियर द्वितीय, नरसिंहपुर तृतीय।
देवांग (जबलपुर) बेस्ट प्लेयर, सार्थक (ग्वालियर) बेस्ट अटैकर, पवित्र नामदेव (जबलपुर) बेस्ट लिब्रो।
▪ जिला स्तरीय महिला कबड्डी: एस.के.एम.जी. गोटेगांव विजेता, पी.जी. कॉलेज नरसिंहपुर उपविजेता।
▪ जिला स्तरीय बालक कबड्डी: एस.के.एम.जी.-ए प्रथम, ज्योति क्लब झामर द्वितीय, शिवाजी क्लब बौछार तृतीय।
0 टिप्पणियाँ