गोटेगांव - सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह एवं सांस्कृतिक खेल महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को प्रतियोगिता के पाँचवें दिवस 70 किलोमीटर अल्ट्रा मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से प्रारंभ होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में संपन्न हुई, जिसमें ओपन वर्ग के लगभग 70 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। अल्ट्रा मैराथन दौड़ में सिवनी जिला अंतर्गत घंसौर विकासखंड के सारसटोला ग्राम निवासी कृषक 30 वर्षीय सुनील उइके ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गोटेगांव के पुष्पेंद्र परसवार द्वितीय तथा गाडरवारा के यशराज कौरव तृतीय स्थान पर रहे। चौथा स्थान प्राप्त करने वाले जबलपुर के शिवसागर कहार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विजेताओं को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल एवं गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश के करकमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहयोग क्रीड़ा मंडल के संस्थापक सदस्य माननीय मुलाम सिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा किया सम्मानित
दौड़ पूर्ण करने वाले अन्य प्रतिभागियों जिनमें बड़ी संख्या में बालिकाएँ भी शामिल थीं जिन्हें आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक–बालिका प्रतिभागियों को ₹1000 की प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मान प्रदान किया गया। अंडर-14 वर्ग में 12 वर्षीय प्रिय कुमार यादव, निवासी मुरलीधर वार्ड गोटेगांव को मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
वॉलीबॉल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले
कार्यक्रम के पाँचवें दिन राज्य स्तरीय जोनल पुरुष वॉलीबॉल में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, वहीं जिला स्तरीय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच भी सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और प्रकृति संरक्षण का सशक्त संदेश है।
आज से होगां राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी का शुभारंभ
आज दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 30 राष्ट्रीय स्तरीय टीमें भाग लेंगी, जिनमें 100 से अधिक प्रो-कबड्डी खिलाड़ी शामिल होंगे।सहयोग क्रीड़ा मंडल स्थाई समिति के अध्यक्ष उमाशंकर एवं युवा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल पटेल ने कबड्डी प्रेमी दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
संवाददाता - रामबाबू पटेल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ