गौरझामर.
ग्राम पंचायत में दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति की सड़क हादसे में तो दूसरे की नदी में डूबने से जान चली गई। इस घटना के बाद ग्राम का माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी थाने में दी गई।
ग्राम पंचायत हाता निवासी साहिल राय 25 वर्ष पिता रघुराज राय देवरी से गौरझामर लोट रहे थे। रास्ते में नीम घाटी पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें साहिल राय कि मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार हो गया। इसके बाद जब सुनार नदी में नहाने गए तो नरेश राय पिता नारायन राय की डूबने से दर्दनांक मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
0 टिप्पणियाँ