भिण्ड।अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक असित यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निदेशक पर ज़िले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक के मद्देनज़र ज़िले के सभी थानो में वाहनों की सतत् चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं.इस चेकिंग के दौरान थाना बरोही पुलिस टीम को अवैध शराब की खेप पकडनें में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आदेश के पालन में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही को गुरूवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक क्रेटा कार मेहगावं से भिण्ड के लिए जा रही है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के पिन पॉइंट पर थाना प्रभारी बरोही अतुल भदोरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना पर से थाना के सामने चेंकिंग पाइण्ट लगाया तभी एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 07 सीजी 6121 मेहगावं की ओर से आती दिखाई दी पुलिस टीम ने वैरीगेट्स डालकर गाडी को रोक और चैक किया तो कार के अन्दर 11 पेटी अग्रेजी शराब, 06 पेटी देशी शराब की मिली, चालक से पूछा तो शराब के बारे में कुछ नहीं बता सका एवं शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नही होना बताया.
जब प्रभारी ने कार की तलाशी ली तो 17 पेटियाँ कुल 175 लीटर शराब एवं क्रेटा कार जप्त की कर ली वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बरोही में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्य कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं एक दूसरी मुखबिर की सूचना पर थाना बरोही ने चेकिंग के द्वौरान एक टोयटा गलेंजा कार क्रमांक एमपी 04 ईसी 2817 मेहगावं की तरफ से आती हुई को रोककर तलाशी ली गई तो कार के अन्दर से 20 पेटी अग्रेजी शराब कुल 237 लीटर शराब बरामद कर दो व्यक्तियों को पकड़ा हैं. शराब के संबंध में कोई वैध कागजात न होने के कारण दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना बरोही में 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्य कर विवेचना में लिया गया है। १८३४
बरामद माल,,
केटा कार क० एमपी 07 सीजी 6121 कीमत 10 लाख, टोयटा गेलंजा कार क० एमपी04 ई0सी0 2817 कीमती 6 31 पेटी अग्रेजी शराब मैकडबल,हन्टर वीयर,किंगफिसर,वोल्ट वीयर, विस्की लाखावा, 06 पेटी देशी शराब जिसकी बाज़ारू कीमत अनुमानित 18,15,000 रुपये आंकी जा रहे हैं.
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी बरोही अतुल भदौरिया, बाबू सिंह जादौन, त्रिवेन्द्र सिहं, हरी सिंह, अर्जन परिहार,ओमवीर सिंह, अनिल तोमर, जयशंकर, अरविन्द्र रावत, सौरभ कौरभ, समरजीत की सराहनीय भूमिका रही है
0 टिप्पणियाँ