केसली -: विकासखंड केसली की जनपद पंचायत केसली में जनपद सीईओ सहित अधिकारी कर्मचारी कार्यालय खुलने के दो दो घंटे बाद कार्यालय में उपस्थित होते हैं जिससे आयदिन हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है श्रीमति चंपा सहित परेशान हितग्राहियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आगामी माह में गढ़ाकोटा में विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होना है जिससे कुछ परिजन अपनी बहिन बेटी के आवेदन फार्म लेकर सीईओ के हस्ताक्षर करवाने को लेकर कार्यालय में बैठकर इंतजार कर रहे हैं पर अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते जिससे वर और वधु के परिजन को इंतजार करना पड़ रहा है इतना ही नहीं रहली जनपद से आए परिजनों ने बताया कि मेरी रहली जनपद पंचायत में तो कार्यालय खुलते ही समय पर ही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हो जाते हैं पर केसली जनपद में तो कार्यालय खुलने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं होता है क्या हम लोगों को यहां आकर ऐसा लग रहा है गौरतलब है कि जनपद कार्यालय का खुलने का समय यदि 10.30 या 11 बजे का है तो केसली जनपद में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित होना चाहिए न कि 2-2 घंटे बाद अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होते हैं अधिकारी को सरकारी क्वार्टर है तो वहीं कुछ उपयंत्री किराये के मकान में रहकर कार्यालय में उपस्थित रहते तो वहीं कुछ अधिकारी कर्मचारी अप-डाउन करते हैं जो कभी 2 घंटे बाद आया करते हैं कभी बस और वाहन निकलने का बोलकर कार्यालय बंद होने के समय से 1-2 घंटे पूर्व ही घर निकल जाते हैं जनपद कार्यालय केसली में सीसी टी वी केमरा शो पीस बना हुआ काश सीसी टीवी केमरा आन होता तो दूध का दूध पानी का पानी स्पष्ट हो जाता खैर ग्रामीणों की जिला सीईओ से मीडिया के माध्यम से मांग की गई है कि केसली जनपद में पदस्थ कुछ अधिकारी कर्मचारी विभाग के नियम निर्देश पालन करते नजर आ रहे तो वहीं कुछ कर्मचारी अधिकारी पालन करने में चूक क्यों कर रहें
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ