गोटेगांव-: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीनगर में एक इलाके के रहवासियों को घर-घर पानी पहुचाने के लिए पीएचई विभाग के माध्यम से टंकी का निर्माण, पाइप लाइन बिछाने एवं टयूबवेल का खनन करने का ठेका दिया गया था। इस टंकी का निर्माण गोशाला प्रांगण के सामने किया गया है और यहीं पर ट्यूबवेल का निर्माण करवाया गया है। मगर अभी तक ट्यूबवेल को संचालित करने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य नहीं किया गया है। वहीं कई जगह पर पीएचई के ठेकेदार समय पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य नहीं कर रहा है।जिसके कारण निर्मित पेयजल टंकी और निर्मित ट्यूबवेल के जरिए रहवासियों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पीएचई विभाग की निष्क्रियता के कारण ही ठेकेदार ने कार्य में लेटलतीफी की। जिसका परिणाम सामने आया कि गर्मी के मौसम में भी रहवासियों को पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। इस दिशा में पीएचई विभाग सत कदम उठाए और निर्मित टंकी में कनेक्शन कराके, ट्यूबवेल को संचालित करने ट्रांसफार्मर को जल्द लगवाए
संवाददाता - रामबाबू पटेल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ