Narshingpur -:वोल्टेज की समस्या से परेशान क्षेत्र के किसान The State Halchal News 

गोटेगांव-:गोटेगांव तहसील क्षेत्र अधिकांश किसानों ने अपने खेत में गर्मी की फसल की बोवनी का कार्य किया है जिसकी सिंचाई करने में किसान जुटे हैं वहीं किसानों ने बताया कि कई जगह पर वोल्टेज पूरा नहीं मिलने के कारण उनकी सिंचाई की मोटर ठीक से नहीं चल पा रही है। जिन किसानों को पर्याप्त वोल्टेज मिल रहा है। ऐसे किसान मूंग की फसल को सिंचित करने में जुटे हुए है। किसानों ने बताया कि लाईट कम समय के लिए आती है और पल पल में बंद होने के कारण उनको खेत में ही बैठ कर लाईट चालू होने का इंतजार करना पड़ता है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल किसानो ने मूंग की फसल 10150 हेक्टेयर, उडद 5400हेक्टेयर एवं सोयाबीन 950 हेक्टेयर में लगाई है
संवाददाता - रामबाबू पटेल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ