4 अप्रैल को मुख्यमंत्री के दतिया दौरे को लेकर पूर्व गृहमंत्री, कलेक्टर समेत एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


दतिया | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 अप्रैल को दतिया के प्रस्तावित दौरे पर हैं। इस दौरे से पहले, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन और पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्टेडियम ग्राउंड, एयरपोर्ट और मां पीतांबरा पीठ मंदिर के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया।
इस दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन की रूपरेखा को समझा गय साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर नीरज शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रवींद्र श्रीवास्तव: संवादाता (दतिया) 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ