Bhopal -:सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 6 भजन सम्राट अनूप जलोटा 6अप्रेल को भोपाल में करेंगे किताब विमोचन।The State Halchal News

भोपाल-:सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो ~6 भजन सम्राट अनूप जलोटा 6अप्रेल को विमोचन करेंगे. सत्येंद्र साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ऒर विचारों को लिखकर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूं कलम उठाकर फर्ज निभाने की कोशिश कर"ने करो" प्रथम संस्करण , एवं "ने करो" द्वितीय, "ने करो" 3,संस्करण,"ने करो"4,संस्करण,"ने करो" 5संस्करण प्रकाशित हों चुके है.  ने करो छटवाँ संस्करण के लेखक सत्येंद्र साहू और डा नवीन सोनी दमोह के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है आप सभी को जरुर पसंद आएगा।आप सभी के स्नेह आशीर्वाद से "ने करो" ~ 7 सातवाँ संस्करण भी उत्साहवर्धन की प्रत्याशा में आप जैसे सुधी पाठकों को यह पुस्तक जल्द ही लिखूंगा.पुस्तकें लगभग किसी भी कल्पना योग्य विषय पर ज्ञान का एक विशाल संग्रह प्रदान करती हैं।ने करो 6 किताब का विमोचन पद्मश्री प्राप्त स्वर्गीय रविंद्र  जैन अकादमी 1250 मार्केट के पास भोपाल में 6अप्रेल को सुबह 11बजे  आर के शर्मा जी, पंडित आशीष दुबे के विशेष सहयोग से होगा.सभी सादर आमंत्रित है
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ