Sagar -:नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। The State Halchal News

देवरी कला - समाज सेवी, देवरी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन द्वारा, ग्राम पंचायत भवन जैतपुर कोपरा में नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया ,नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया गया, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा 400 लोगों की जांच की गई, जांच उपरांत 250 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया, और 70 लोगो को दवाईयां वितरित की गई,आपरेशन हेतु 66 मरीजों को चित्रकूट रवाना किया गया 
समाजसेवी अलकेश जैन ने बताया कि अगले माह की 23 तारीख को पुनः ग्राम पंचायत भवन जैतपुर कोपरा में नि:शुल्क 
नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा 
नेत्र परीक्षण शिविर में सरपंच यशवंत सिंह लोधी, संजय वर्मा, सुरेंद्र नामदेव, पारस सिंघई, मनोज नामदेव, राजा गुप्ता, निहाल लोधी, सीताराम गुरु,विजय धानक , चंचल प्रजापति, अतुल भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ