भांडेर| दतिया में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर के तत्वावधान में जनपद पंचायत भांडेर में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के तहत शीर्ष 20 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। जिनमें सालोन बी, सोहन, सुनारी, चांदनी, सोफाता, सहित पण्डोखर, और धर्मपुरा आदि पंचायतें शामिल हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमन चक ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए लाइन विभागों से पोर्टल पर आंकड़े शीघ्र अपलोड करने का आह्वान किया। मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार ने पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के लिए पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया और पुरस्कार श्रेणी में शामिल होने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत दतिया से डीपीएम प्रगति बौहरे, बीसी शिवेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर मयंक तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और लाइन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ