दतिया। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने आज अष्टमी के दिन रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचकर व्यवस्थाओं का संयुक्त निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए उन्हें सुगम दर्शन और निर्बाध सुविधाएँ प्रदान करने के लिए की गई प्रशासनिक तैयारियों का जायज़ा लेना था।
कलेक्टर और एसपी ने मंदिर परिसर में पेयजल की व्यवस्था, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाओं और सफाई जैसी अहम व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
श्री वानखडे और श्री वर्मा ने जोर देकर कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई सभी सुविधाएँ लगातार निगरानी में रहें।
इस मौके पर एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक अवस्थी सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।
संवादाता : प्रवीन्द्र श्रीवास्तव (दतिया)
0 टिप्पणियाँ