Datia News : अष्टमी पर रामगढ़ काली माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ | The State Halchal News

दतिया। नवरात्रि की अष्टमी के शुभ अवसर पर दतिया स्थित प्राचीन रामगढ़ काली माता मंदिर और ध्वार शीतला माता मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने और जवारे चढ़ाने पहुंचे।



इस अवसर पर आयोजित मेले में भक्तों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भंडारे और पेयजल की उचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने भी पूरे इलाके में कड़े इंतजाम किए थे। बताया गया है कि बच्चों, बच्चियों और महिलाओं सहित भक्तों ने दो-तीन दिन पहले से ही पैदल यात्रा कर मंदिर में पहुंचना शुरू कर दिया था।
संवादाता: प्रवीन्द्र श्रीवास्तव (दतिया)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ