Narshingpur -:तीन सवारी बिना हेलमेट के वाहन चालकों की चेकिंग की गई।The state halchal news

गोटेगांव -:स्थानीय नगर में शाम के समय पुलिस थाना गोटेगांव के द्वारा खरया पेट्रोल पंप के सामने एवं विभिन्न स्थानों पर बेरिकेट कर चैकिंग प्वाइंट लगाए गया। जिसमें बाइक पर तीन सवारी बैठ कर चलने वाले एवं बिना हेलमेट वाहनों चलाने वाले की चेकिंग की गई, वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों को ‌सुरक्षा की दृष्टि से समझाईस भी दी जा रही है। 
जिसमें लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की समझाईस दी जा रही है और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के निर्देशन  में की गई, इस दौरान एसआई ऋषिराज रजक,आरक्षक चंद्रप्रकाश पटले,प्रेमशंकर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ