Narshingpur -: मणिनागेन्द्र सिंह फाउण्डेशन एवं आजीविका मिशन द्वारा महिला प्रशिक्षण शुभारंभ।The state halchal news

गोटेगांव-नगर सुभाषचंद्र बोस मिनी स्टेडियम में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मणिनागेन्द्र सिंह फाउण्डेशन एवं लोक अधिकार केन्द्र आजीविका मिशन गोटेगांव के द्वारा महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2025 का शुभारंभ स्टेडियम ग्रांउड में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल के द्वारा किया गया। जिसमें आजीविका मिशन के द्वारा संचालित लोक अधिकार केंद्र का उददेश्य युवा बालिकाओं को विपरीत परस्थियों में खुद की रक्षा करने के लिये आवश्यक कौशल को विकसित करना है साथ ही उनमें आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को बढावा देना है। इस कार्यक्रम में आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक अजीत सिंह कुशवाहा,रंजीत सिंह पटैल, धर्मेन्द्र जाट, श्यामनारायण पनिका, सुशील मिश्रा, प्रकाश श्रीवास्तव एवं समता समन्वयक,रेनू कुर्मी,तुलसी मिश्रा,सोनम यादव, शिखा कुशवाहा,जीजी बाई, प्रियंका मेहरा,रजनी पटैल,कल्पना साहू,प्रियंका चडार,लक्ष्मीबाई,नीतू,यशौदा, प्रीति सहित समस्त स्टाप की उपस्थिती रही।
संवाददाता - रामबाबू पटेल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ