गोटेगांव-: विगत दिवस नगर पालिका इंदिरा स्कूल एवं पीएमश्री शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया झांसीघाट में छात्रों को आत्मरक्षा कार्यक्रम में पुलिस एसआई जयवती कुड़ापे,वंदना एवं स्नेहलता श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन गोटेगाव ब्लॉक उपाध्यक्ष जिला द्वारा समझाया गया की सोशल मीडिया का प्रयोग आवश्यक होने पर ही करे एवं किसी भी प्रकार की घटना होने पर महिला पुलिस से संपर्क करे। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है की बच्चों एवं महिलाओं में अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता हो एवं किसी भी होने वाली घटना के प्रति जागरूक हों। साक्ष्य दिखाते हैं की हिंसा शोषण और दुर्व्यवहार अक्सर बच्चें के जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया जाता है।इंटरनेट के बढ़ते उपयोग से बच्चों के साथ हिंसा के नए आयाम जैसे साइबर- उत्पीड़न यौन शोषण के रूप में हो रही है,इस तरह की हिंसा के नतीजे हानिकारक और दीर्धकालिक हैं, इस कार्यक्रम में इंद्रा स्कूल एवं पीएमश्री खमरिया स्कूल का सहयोग रहा।
संवाददाता - संजू सिलावट ,जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ