गौरझामर महा शिवरात्रि पर्व को लेकर गौरझामर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में होने वाले भीड़ भाड़ स्थल पर पुलिस बल की निगरानी होने की बात कही नायव तहसीलदार चंद्रभान दीवान व थाना प्रभारी नासिर फारूकी ने महाशिवरात्रि को लेकर चर्चा की गई होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों से ली गई थाना प्रभारी नासिर फारुकी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व सभी लोग शांतिपूर्ण बनाए महाशिवरात्रि कार्यक्रम आयोजन समिति के द्वारा जो कार्यक्रम किए जाएंगे अगर उसमें कोई भी घटना घटती है तो समिति के अध्यक्ष के ऊपर कारवाई की जाएगी डीजे बालों से भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा नजदीक है जिसमें शासन के नियम अनुसार ही डीजे बजा अगर डीजे बजाने से किसी भी व्यक्ति को दिक्कत पहुंचती है तो कार्रवाई की जाएगी बरकोटी मंदिर सहित भीड़भाड़ वाले अन्य मंदिरों पर पुलिस बल की गस्ती व निगरानी रहेगा। अवसर पर बरकोटी सरपंच अंकुश चौहान प्रीतम सिंह लोधी कालू सरखेड़ा ध्रुव पाठक भूरे खान राजेश दुबे संजय जैन नाथूराम मिश्रा विपिन रजक नीरज बिल्थरे रमजान खान छोटे पटेल सहित नगर के जनप्रतिनिधिगण पत्रकार मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ