गौरझामर। सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य ने किया समान, समारोह पूर्वक दी विदाई


गौरझामर 


 शासकीय कन्या उमा विद्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ रतिराम रैकवार को शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य राजश्री लोधी द्वारा सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य द्वारा रतिराम रैकवार को शाल-श्रीफल एवं उपहार देकर उनका समान किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं परिवार जनों ने भी शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट किए। बेरखेड़ी राजा में पदस्थ शिक्षक कमलेश चौबे भी सेवानिवृत्त हुए उनका भी प्राचार्य द्वारा साल श्रीफल से समान किया।
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ