गौरझामर -: अक्षय तृतीया के अवसर पर जो कि परशुराम भगवान की जन्मदिवस के रूप में भी जाना जाता है आज भगवान परशुराम की पूजा सूरज से पहले की जाती है आज कई विवाह गृह प्रवेश प्रतिष्ठानों का शुभ मुहूर्त होता है और आज के ही दिन मिट्टी के वर्तनो को लेना अत्यंत शुभ माना जाता है लोगों ने जमकर मिट्टी के वर्तन और खेल खिलौने खरीदे बाजारो में खूब भीड़ भाड़ देखने को मिली बच्चों द्वारा छोटे-छोटे गुड्डा गुड्डी बनाकर बाजार से खरीद कर उनका शादी विवाह का आयोजन किया जाता है बच्चों ने गुड्डा गुड्डी की प्रतिमा को हाथ से बनाकर फिर उन्हें सजाया बच्चों द्वारा छोटे-छोटे बाल बनाए गए बारात निकाली गई हल्दी रस्म में फेरे वरमाला सभी तैयारी के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ एक दूसरे को शुभकामनाएं दी
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ