Sagar -:कैरियर कॉन्वेंट स्कूल के छात्र ऋषभ अवस्थी बने डिप्टी कलेक्टर संस्था एवं नगर का नाम किया रोशन, आयोग की प्रवीण्य सूची में दूसरे स्थान पर चयनित। The State Halchal News

देवरी कलां-:एमपीपीएससी की परीक्षा में मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बने ऋषभ अवस्थी का नगर में जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।इस दौरान गुरुवार को ऋषभ अवस्थी डिप्टी कलेक्टर की प्राथमिक शिक्षा कैरियर कान्वेंट स्कूल में पूरी हुई जहां उनके स्वागत के लिए समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान स्कूल के संचालक डॉक्टर अवनीश मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी विवेचना मिश्रा द्वारा ऋषभ अवस्थी का पुष्प माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान डॉक्टर अवनीश मिश्रा ने कहा कि यह देवरी नगर के लिए बड़े गौरव की बात है इसके पूर्व40 साल पहले देवरी से एमपीपीएससी में चयनित होकर शशि कर्णावत डिप्टी कलेक्टर बनी थी ,और आज ऋषभ अवस्थी ने डिप्टी कलेक्टर में चयनित होकर नगर का गौरव बढ़ाया है और उनकी प्राथमिक शिक्षा इसी स्कूल से पूरी हुई है।इस  दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए ऋषभ अवस्थी  ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने आज के दिन का कभी सपना देखा था ज्यादा समय नहीं हुआ है,15 साल ही हुए हैं,मैंने2005 से लेकर 2010 तक इस स्कूल में पढ़ाई की है और मैं भी ऐसी ग्रीन वाली ड्रेस पहन कर जैसे वह सामने  बच्चे बैठे हैं ऐसे ही मैं भी बैठता था और मैंने उसे समय भी सपना देखा था और जब मैं पांचवीं कक्षा में इस स्कूल को छोड़कर गया था ,उस समय भी सपना देखा था और मैंने सोचा था कि आज नहीं तो कल मैं सामने मंच के उस पार जरूर पहुंचूंगा। इस पूरी जर्नी में इस सपने पर पूरा विश्वास किया था कि एक न एक दिन जरूर पूरा होगा। मैं सभी बच्चों से कहना चाहता हूं की खूब सपने देखो खूब पढ़ाई करो खूब खेलो खूब खाओ लेकिन विश्वास रखो कि वह सपना जरूर पूरा होगा जब मैं सपना पूरा कर सकता हूं तो वह कोई भी कर सकता है। मैं यह नहीं कहता कि आप एग्जाम की तैयारी करो या डिप्टी कलेक्टर बनो आपको जो करना जो आपका मन कहे  वह करो और पूरी निष्ठा के साथ करो पूरे मन से करो और पूरा विश्वास रखो कि मैं उस चीज में जरुर सफल हो जाऊंगा। मैंने देखा है कि इंसान जीवन में जब भी अर्जुन का भाव करके कोई लक्ष्य साधता है तो उसमें कोई ना कोई कृष्णा जरूर आता है और उसका हाथ पकड़ कर उसे कुरुक्षेत्र पार कराता है ।मैंने यह कहानी बचपन में टीवी में देखी है। पड़ी तो आज तक नहीं है मैंने टीवी में देखा है जब-जब अर्जुन ने श्रीकृष्ण से सहायता मांगी तब तब कृष्ण ने उनकी सहायता की है पर मैं हमेशा सोचता था कि आज श्री कृष्ण साक्षात मेरे सामने ना आए लेकिन मैं अर्जुन का भाव करके किसी से सहायता मांगूंगा तो सारा संसार मेरे लिए कृष्ण बन जाएगा और मेरी जर्नी में ऐसा हुआ भी जब मैं यहां पढ़ता था तो मेरी बहन यहां शिक्षिका थीं और तब वह मेरे लिए कृष्ण बनकर आई ,इसके अलावा मेरे परिवार के सदस्य और मेरे मित्र मेरे साथी जिन्होंने मेरे जीवन में कहीं ना कहीं कृष्ण का वह किरदार निभाया है ।मैं अंत में यही कहना चाहूंगा ईश्वर पर विश्वास करें सभी के सहयोग से आगे बढ़े और सपने देखना कभी न छोड़ें।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषभ अवस्थी के पिता  रमेश अवस्थी,रामकिशोर कूड़ेरिया, जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडित विनीत पटेरिया ,अनिल ढीमोले, संजय ब्रजपुरिया, दिनेश शुक्ला,राजेश दुबे,राजेश शर्मा,सहित स्कूल के बच्चे और स्टाफ के लोग मौजूद रहे ,संचालन अमित पाठक ने किया।
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर (मध्यप्रदेश)



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ