देवरी पुलिस ने पकड़ी 18 पेटी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

देवरी कला-:देवरी क्षेत्र में शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है अब शराब पहुंचाने के लिए लग्जरी कारों का उपयोग किया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर देवरी पुलिस ने चीमाढाना के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सिफ्ट कार को रोकर तलाशी ली तो एक कार्टून में 18 पेटी देसी शराब पाई गई कार क्रमांक MP 13- CD-4703 ग्रे कलर की कार उप निरीक्षक अनिल ने बताया कि मुखबिर से  सूचना मिली। थी गौरझामर से देवरी की तरफ शराब का परिवहन हो रहा है देवरी पुलिस ने चीमा ढाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर एक कार की तलाशी ली गई जिसमें एक कार्टून में 18 पेटी देशी शराब जिसकी कुल कीमत 90 हजार रुपए की शराब जप्त की गई और कार की कीमत₹3 लाख रुपए की कीमत की कार जप्त की गई और दो आरोपी गिरफ्तार राजा पिता राजा राम विश्वकर्मा उम्र 26 साल, नितेश  पिता राजाराम रैकवार उम्र 27 साल दोनों निवासी शंकरगढ़ सागर को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गईगई
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ