भाण्डेर| 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025' का जनपद स्तरीय शुभारंभ बुधवार को ग्राम रामगढ़ स्थित काली माता मंदिर परिसर में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों को साफ-स्वच्छ, सुंदर और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सोनाली राजपूत ने की। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और एक स्वच्छ व सुंदर गाँव के निर्माण के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात, सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों ने सामूहिक श्रमदान कर मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की।
इस अवसर पर सीईओ श्रीमती सुमन चक, ब्लॉक समन्वयक श्री विवेक शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि श्री पुष्पेंद्र यादव, जीआरएस श्री प्रशांत सेन, स्वच्छाग्रहियों सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ