गौरझामर -:अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व पर ग्राम की सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा राजस्थान से लाई गई और प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया और भगवान परशुराम के जयकारे के साथ प्रतिमा को श्री देव जानकी रमण मंदिर लें जाया गया उक्त प्रतिमा की स्थापना के लिए नगर में मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसमें भगवान परशुराम जी विराजमान होगे जयंती के पावन अवसर पर मधुसूदन गोस्वामी अमित उपाध्याय संदीप बिलथरे लक्ष्मी नारायन तिवारी राजेंद्र तिवारी राजेश डूबे दिनेश तिवारी जगदीश बिलथरे धुर्व पाठक शशिकांत शेनडे समस्त ग्रामवासी मौजूद थे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ