गोवंश को बरहटा-बेलखेड़ी गोशाला में नहीं मिली जगह

नरसिंहपुर-:अवैध परिवहन के मामले में जब्त होने वाले गोवंश को सुरक्षित गोशालाओं में रखवाना पुलिस के लिए भी मुश्किल साबित हो रहा है। मुंगवानी पुलिस की तो बीते दिनों हालत यह रही उसे 26 गोवंश को रखवाने के लिए दो गोशालाओं में जगह नहीं मिली और तीसरी में व्यवस्थाओं की कमी मिली आखिरकार चौथी गोशाला में जब गोवंश को रखवाया तो कर्मियाें ने राहत की सांस ली।मुुंगवानी पुलिस ने ग्राम सिलवानी के पास गोवंश का परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया था। इसमें 26 गोवंश जीवित और 4 गोवंश मृत हालत में मिला था। पुलिस ने अवैध पशु परिवहन के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उसे गोवंश को गोशाला में रखवाने काफी मशक्कत करना पड़ी। बताया जाता है कि पकड़े गए ट्रक से ही 26 गोवंश को लेकर मुंगवानी पुलिस की टीम सिलवानी से 5 किमी दूर ग्राम बरहटा की गोशाला पहुंची, लेकिन यहां गोवंश को रखने जगह नहीं मिली। इसके बाद यहां से टीम बेलखेड़ी पहुंची तो वही हालत यहां मिली। जब गोवंश को मुंगवानी की एक गोशाला लाया गया तो यहां व्यवस्थाओं में कमी मिलने से गोवंश रखना मुश्किल हुआ। इसके बाद गोवंश को खमरिया की गोशाला में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि अब तक मौके से फरार हुए ट्रक चालक का पता नहीं चल सका है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ