नरसिंहपुर. शहर की राधाकृष्ण कालोनी निवासी राकेश पिता रामाधार ठाकुर 57 वर्ष की हत्या करने वाले पुत्र सुधांशु ठाकुर 23 वर्ष को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुत्र ने मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे अपने पिता से विवाद करते हुए उन्हें सड़क पर पटका और पास में पड़ी एक फर्शी से सिर पर कई बार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं कोतवाली पुलिस ने हत्या कर भागे आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते उसे चंद घंटो में गिरफ्तार कर लिया। मृतक राकेश जिला अस्पताल में वाहन चालक के पद पर पदस्थ था। एएसपी नागेंद्र पटैरिया के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि राकेश अपने पुत्र से बेवजह घूमने की बजाए कुछ कार्य करने के लिए कहते रहते थे। इसी बात पर दोनों के बीच मंगलवार की सुबह भी विवाद हुआ था। शाम को जब पिता घर पहुंचा तो सुधांशु ने पिता द्वारा की जाने वाली टोकाटाकी पर विवाद करना शुरू कर दिया और उनकी हत्या कर दी। पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है
संवाददाता - रामबाबू पटैल जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ