सेवा भारती महावीर मंडल की शिक्षिकाओं का मासिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ

भोपाल-:दिनांक 16/03/2024 दिन शनि वार सुबह 11बजे से शाम पांच बजे तक सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल का मासिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बस्तियों  में चलने वाले संस्कार केन्द्रों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं निरीक्षिकाओं को बिभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। चार्ट वितरित किए गए। सचिव सत्येंद्र साहू ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के बच्चों बच्चियों को जूडो कराटे सिखाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिन बच्चो को सीखना है जल्दी ही सूची तैयार करें। प्रशिक्षण में संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय, सचिव सत्येंद्र साहू कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय, पूर्ण कालिक शुभम् आजाद, मुख्य निरीक्षिका श्रीमती गायत्री साहू, मनीषा पाटिल, प्रियंका दुबे, संध्या सोनी सहित सभी दीदियों की उपस्थिति रही। अंत में विभिन्न खेल सिखाए गए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ