गौरझामर-:समीपस्थ ग्राम सरखेड़ा में नव दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, कथा के आठवें दिन कथा व्यास गौसेवक पंडित बृजेश जी महराज ने राम कथा के अद्भुत प्रसंग सुनाए जिससे श्रद्धालु भावबिभोर हो गए उन्होंने कहा नारी शक्ति की रक्षा करना कर्तव्य है, नारी की अस्मिता ना बचाने पर भीष्म पितामह को सरसैया मिली जबकि जटायु ने नारी की अस्मिता बचाने अपने प्राण दे दिए जिन्हे भगवान की गोद मिली उन्होंने शबरी प्रसंग सुनाते हुए कहा भगवान के लिए सब एक हैं सब पर समदृष्टि रखते हैं,जात पात पूछे ना कोई हरी को भजे सो हरी का होई कथा व्यास ने कहा भगवान का भजन करो सात्विक आहार करो जीवन सफल हो जायेगा समय से अपने काम करो और भगवान का भजन भजन भी क्योंकि जग में सांचे दो जन एक दाम एक राम, एक बनावत मोक्ष को एक बनावे काम
लोकसभा प्रत्याशी से गाय के लिए संसद में आवाज उठाने की मांग
कथा के आठवें दिन सागर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े कथा पंडाल पहुंची।इस दौरान कथा व्यास ने कहा संसद में गौमाता को राष्ट्रीय पशु दर्जा देने की मांग और काटने से बचाने के लिए आवाज उठानी होगी आप चुनाव जीत जायेगी इस दौरान सागर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े, प्रियंका पटेरिया, डा पीएस ठाकुर, रविन्द्र बैंस, प्रीतम लोधी कोलबारे, रामलखन सिंह खमरिया, रामेश्वर सिंह जैतपुर कछया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ