श्योपुर-: छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी ने बताया कि आज छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा बड़ौदा चंद्र सागर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बडौदा ब्लॉक की कार्य करने का गठन किया गया जिसमें
मे नवीन पदभार दिए गए अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश (उर्फ) सोनू बोरदादेव एवम उपाध्यक्ष पद पर मुस्कान योगी , कुलदीप बैरवा, दिलकश डोम,विष्णु मीणा एवम सचिव पद पर राजू बैरवा एवम सहायक सचिव पद पर हेमन्त सुमन,अंकित सुमन,देवराज बैरवा, बिंटु बैरवा,धर्मराज गुर्जर,दीपक मीणा एवम महामंत्री पद पर राकेश सुमन,दीपू मीणा एवम मंत्री पद पर विकास बैरवा,मनीष मीणा,शिवलेहरी सुमन गलमाना को नियुक्त किया गया
छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी पदाधिकारी से कहा कि हमें आपकी कार्यकारने से पूर्ण आशा है कि आप छात्रों के हित में निरंतर कार्य करोगे और हमेशा बड़ौदा क्षेत्र के छात्रों के हित में कार्य करोगे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभिषेक मीणा बमोरी एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ