गौरझामर -गायत्री परिवार की जनशताब्दी यात्रा


 
गौरझामर-शांतिकुंज हरिद्वार से आए कलश यात्रा 17 फरवरी 2024 शनिवार से साथ मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप शताब्दी उप यात्रा देवरी तहसील के अंतर्गत ग्राम अनंतपुरा से प्रारंभ होकर 13 दिनों में देवरी एवम् केसली तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी पांचवे दिन गौरझामर क्षेत्र की सुजानपुर, चरगुवा, सालावारा, गुगवारा, गौरझामर,बहेरिया कला, बिजोरा,खामखेड़ा घोषी पट्टी, कछाया जैतपुर,सारखेड़ा,गंगवारा आदि पंचायत में भ्रमण किया यात्रा के दौरान  विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने एवं गायत्री मंत्र के विषय में जानकारी दी गई कलश यात्रा में सभी जनों का सराहनी योगदान रहा। विभिन्न स्थानों पर बहुत से लोगों द्वारा आरती पूजन की गई भ्रमण के दौरान गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक वाहन चालक सहित दर्जन लोग यात्रा के साथ शामिल रहे शेष दिनों में देवरी एवं केसली तहसील के शेष पंचायतों में उपयात्रा भ्रमण करेगी उप यात्रा  शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से जल रहे अखंड दीपक एवम् माता जी की जन्मशताब्दी 2026 के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है जिसमें 2026 में शांतिकुंज में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है अभी तक देवरी तहसील की 53 पंचायत में उप यात्रा पहुंच चुकी है
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ