श्योपुर-: छात्र शक्ति पटवारी भर्ती घोटाले मामले को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए यह मामला पटवारी भर्ती को लेकर था छात्रों का कहना था कि पटवारी भर्ती की जांच फर्जी तरीके से हुई है और बिना टेक्नोलॉजी तरीके से जांच किए बिना ही पटवारी भर्ती में क्लीन चिट दे दी गई है इसी के साथ बाकी भर्तीयो पर भी सरकार द्वारा जो रोक लगा रखी है उसकी प्रकिया पूरी की जाए इस पूरी प्रकिया पर छात्र नेता अभिषेक मीणा कलोनी का कहना है की पटवारी भर्ती की जो जांच हुई है उसमे केवल लीफा पोती हुई है ना जांच को उजागर किया गया है अगर इसी तरह फर्जीवाड़ा चलता रहा तो भविष्य में होने वाली परीक्षाओ मैं घोटाला होता रहेगा और पड़ने का कोई मतलब नही रह जाएगा छात्रों के साथ सरकार द्वारा अन्याय दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है सरकार द्वारा या तो 15 या 20 लाख रुपए में नौकरी देने का काम लीगल कर देना चाहिए ताकि छात्र पढ़ाई में अपना समय और पैसा खर्च ना कर के नौकरी पाने के लिए पैसा एकत्रित करें और फालतू का समय व्यर्थ ना करें छात्रों द्वारा अल्टीमेंट दिया गया उन्होंने कहा अगर जल्द पटवारी भर्ती को लेकर पुनः सीबीआई जांच नहीं होती है तो समस्त प्रदेश की छात्र शक्ति पूरे प्रदेश के अंदर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी और चल कर भोपाल तक पहुंचेगी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और श्योपुर में पुनः जन सैलाब वाला आंदोलन करेगे इस अनेक छात्र मौजूद रहेरहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ