भोपाल -27 फरवरी से लगने लगेगा जापनीज इन्सेफेलाइटिस का टीका

भोपाल  -27 फरवरी से लगने लगेगा जापनीज   इन्सेफेलाइटिस का टीका

भोपाल-जापनीज इन्सेफेलाइटिस अभियान के लिए जिला टाक्स फोर्स बैठक का आयोजन किया गया मंगलवार को कलेक्टर सभागार में किया गया यह टीकाकरण 27 फरवरी से प्रारंभ होगा इसमें 1 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चों इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा भोपाल में अनुमानित 9 लाख बच्चों को टीके लगेंगे अभी आज के प्रथम चरण में जे,ई, टीके नियमित टीकाकरण सत्रों में लगाए जाएंगे दूसरे चरण में यह टीके विद्यालयों में भी लगाए जाएंगे अभियान के पश्चात है यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है टीकाकरण अभियान के संबंध में आयोजित जिला टाक्स फोर्स बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल श्री ऋतुराज ने अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए

संवाददाता ललित चढ़ार पत्रकार
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ