पंचायत द्वारा हो रहा शासन की राशि का दुरुपयोग
देवरी कला। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं निकाल कर प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती हैं लेकिन देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत कोपरा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव नियमों के विपरीत कार्य करते हैं। जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत कोपरा नाली का निर्माण किया गया है। निर्माण स्थल पर न तो बोर्ड लगा हुआ है और न ही गांव के मजदूरों को कार्य दिया गया है। ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों को लाकर कार्य कराया गया है।आपको बता दें कि रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए , नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और कम सरिया का उपयोग किये जाने आरोप ग्राम वासियों द्वारा लगाए जा रहे हैं। करीब 11 लाख की भारी भरकम राशि से नाली का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कोपरा के सरपंच यशवंत लोधी एवं सचिव महेंद्र लोधी की मिलीभगत से नाली निर्माण कार्य किया गया है।
जिसको लेकर ग्राम के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नाली निर्माण कार्य में काफी लापरवाहीं एवं अनियमित्ताओें के साथ कार्य कराकर स्वीकृत राशि हड़पने का खेल खेला गया है। ग्राम पंचायत कोपरा में हुए निर्माण कार्य के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित निर्माण सामग्री के विपरीत घटिया धूल युक्त डस्ट और कम मात्रा में सरिया लगाया गया है। ग्राम के कुछ निवासियों ने सरपंच, सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि नाली मानक विहीन बनाई गयी है। नाली निर्माण में सीमेंट कम मात्रा में डाला गया है और लोहे की सरिया दो दो फीट में डाली गयी हैं। नाली का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर रस्म अदायगी की गयी है। नाली में लोहे के सरिया उपयोग में कम लगाए गए है बिना माप के सीमेंट का उपयोग किया गया है। नाली के नाम पर केवल दिखावा किया गया है। और न ही किसी भी ग्राम के स्थायी निवासी के लिए रोजगार मिला और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा फर्जी मस्ट्रोल लगाकर शासन की राशि का बंदर वाट कर लेते हैं । बरहाल जो भी हो लेकिन शासकीय राशि का सरपंच,सचिव,उपयंत्री द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। अब देखना यह है। कि खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन सरपंच,सचिव एवं उपयंत्री पर क्या कार्रवाई करता है।
संवाददाता- रामबाबू पटेल
0 टिप्पणियाँ