देवरी कला -: सी एम राइज़ उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय देवरी के प्राथमिक सेशन एवं माध्यमिक सेशन के विद्यार्थियों ने जनप्रतिनिधियों एवं पालकों के बीच छात्र सृजन 2023 के अंतर्गत विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र सृर्जन प्रदर्शन के मुख्य अतिथि नेहा जैन नगरपालिका अध्यक्ष, प्रार्थना खल्ला जनपद उपाध्यक्ष, सुनीता रिछारिया पार्षद के द्वारा सरस्वती पूजन उपरांत कार्यक्रम को गति दी गई। छात्रों ने कुछ ही समय में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की है। मॉडल पर्यावरण सुधार, राजनीतिक, सुरक्षात्मक, ह्यूमन संरचना, ऐतिहासिक इमारतें, पृथ्वी की आंतरिक एवं भौगोलिक स्थितियों, गणितीय, खगोल विज्ञान एवं सूक्ष्म विषयों पर बच्चों ने मॉडल तैयार किए। बच्चों द्वारा सृजन किए मॉडलों का प्रदर्शन विभिन्न कक्षों में किया गया। बच्चों ने मॉडलों के बारे में विस्तृत जानकारीयां दी। प्राचार्य ज्योति राय ने कहा अभिभावक अपने बच्चों में कुछ ही महीनों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें आप स्वयं अनुभव कर सकते हैं। कार्यक्रम में सी एम राइज प्राचार्य ज्योति राय, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार तिवारी प्रधानाध्यापक पी डी प्रजापति, रश्मि गुप्ता, रितु ढिमोले,विवेचना मिश्रा,मधुरश्मि प्यासी,नीता लोधी, मृदुला पचौरी, ज्योति नेमा,वीरेंद्र जैन, नीलेश शुक्ला सुनील राजपूत, प्रमोद कुमार चौबे, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र लोधी अशोक सेन एवं अन्य शिक्षक, मुकेश साहू पालक एवं अन्य पालक अधिक संख्या में उपस्थित हुए और छात्रों के सराहनीय कार्य को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ