गोटेगांव-:सरकार द्वारा किये गए कार्यों से भाजपा के प्रति किसानों का विश्वास मजबूत हुआ है : मोनू पटेल

गोटेगांव-भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र में मंत्री दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे पूर्व राज्य मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा गांव, गरीब, किसान की खुशहाली व प्रगति के लिए किये गए कार्यों से भाजपा पर किसानों का विश्वास और भरोसा मजबूत हुआ है। इसीलिए विपक्षी दलों में बौखलाहट है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुई किसानों की दुर्गति किसी से छुपी नहीं है। कांग्रेस सरकार के दौरान किस तरह सरकारी खरीद केन्द्रों पर अन्नदाता को उसकी उपज से होने वाले लाभ को बिचैलिये लूट लेते थे।
मोनू पटेल ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता राजनीति में जनता की सेवा और राष्ट्रवादी सोच के साथ गांव, गरीब, किसान के बीच रहकर उनसे संपर्क और संवाद करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे है। लेकिन बंद कमरों में बैठकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह दल चलाने वाले लोग चुनाव पास आते ही किसान हितैषी होने के दावे करते है, लोगों में झूठ व भ्रम फैलाकर बरगलाने को कोशिश करते है। लेकिन इन दलो के नेता यह नही बताते की जब पूरा देश कोरोना की वैश्विक आपदा से जूझ रहा था तब ये कहा थे? तब इन्हें किसानों और गरीबांे की याद नही आयी? 
पटेल ने कहा कि विपक्ष के अनर्गल आरोपो और झूठ का सच जनता समझ चुकी है। प्रदेश का गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा के साथ पूरी दृढ़ता से खड़े है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ