सागर/केसली-:राजनीति दूवेश क्या होता है ये पूछे कोई हरिश्चन्द्र लोधी से

सागर-केसली -:मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव पद पर नियुक्त हरिश्चन्द्र लोधी जो सागर जिले की केसली तहसील क्षेत्र में निवास करते हैं और कांग्रेस पार्टी में सचिव पद पर कांग्रेस पार्टी का काम करते हैं इनको यूरिया की कालाबाजारी का विरोध करना बहुत मंहगा पड़ा जब इन हरिश्चंद्र लोधी ने यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाई तो इनके ऊपर राजनीतिक दल के लोगों ने प्राणघातक हमला किया जब ये एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुँचे तो उल्टे ही इनके ऊपर कई झूठे मुकदमे दर्ज कर दिये गए और जेल पहुँचा दिया रात में 93 वैं दिनों के बाद इनको इन झूठे मुकदमे में बेल मिली तो हरिश्चंद्र लोधी के समर्थक सागर सेंट्रल जेल पहुँच कर इनका भव्य स्वागत किया इनकी रिहाई के समय खुद देवरी के कांग्रेसी विधायक हर्ष यादव भी पहुँचे बता दें की सागर जिले में ऐसे कई सैकड़ों कार्यकर्ता है जिनके ऊपर सत्ता पक्ष के दुवारा झूठे मुकदमे दर्ज कर के जेल भिजवा दिया गया अभी हाली में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सागर जिले के दौरे पर आ कर जेल में बंद कांग्रेसियों से मुलाकात की थी रिहाई के बाद जब मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव पद नियुक्त हरिश्चंद्र लोधी ने बात की तो उन्होंने साफ तौर पर सत्ता पक्ष के साथ पुलिस को चेताया है की समय सब का आयेगा और देवरी विधायक हर्ष यादव ने भी कहा है कि बीजेपी के नेता चाहे जितनी भी हम कांग्रेसियों की आवाज दबा लें लेकिन हम कांग्रेसी झुकने वाले नही है हरिश्चन्द्र लोधी (गुड्डू भैया) अमोदा कि रिहाई के समय सेंटल जेल के बाहर पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में समर्थक उन से मिलने पहुंचे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ