केसली-: रानी अवंतीबाई लोधी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,फाइनल मुकाबले में कासल पिपरिया की हुई जीत - The Mau Tv News

केसली-:पटनाखुर्द ग्राम में खेला जा रहा वीरांगना रानी अवंतीबाई क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें स्टैण्ड क्रिकेट क्लव पटना और कासल पिपरिया की टीमे आमने सामने थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टैण्ड क्रिकेट क्लब पटना ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए कासल पिपरिया की टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। मैन आफ दा मैच का पुरुस्कार साहिल बुंदेला को मिला टूर्नामेंट जीतने वाली कासल पिपरिया की टीम को कमेटी द्वारा 15 हजार नगद एवं रानी अवंतीबाई कप व स्टैण्ड क्रिकेट क्लब पटना को 7 हजार रुपए एवं रानी अवंतीबाई कप पुरुस्कार के रूप में दिए गये। आयोजन में मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा लोधी किसान महापंचायत एवं कमलेश साहू रहली , सरमन लोधी अध्यक्ष प्रतिनिधि केसली सुखदेव अरेले उपाध्यक्ष प्रतिनिधि केसली, एड अनुरुद्ध सिंह अध्यक्ष अधिवक्ता संघ केसली, इंद्रराज लोधी सिलारपुर डा वीरेंद्र लोधी , वीरेंद्र लोधी जनपद सदस्य देवरी,पवन सिंह लोधी सिलारपुर जनपद सदस्य देवरी , इन्द्रराज सिंह सिलारपुर,मोती गौड जिला सदस्य प्रतिनिधि गौरझामर , संदीप लोधी जनपद सदस्य , मुन्ना लोधी जनपद सदस्य ,मोहन सिंह लोधी सरपंच पटना खुर्द, विजय सिंह लोधी सरपंच प्रतिनिधि महका, मुकेश जैन सरपंच प्रतिनिधि जैतपुर,मनोहर लोधी, गोवर्धन तिवारी,अरविंद लोधी सिलारी, रामकृष्ण सूरादेही, एवं सभी पत्रकार बंधुओ आदि बतौर अतिथि सरीक हुए एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे आयोजक अरविंद लोधी पत्रकार एवं समस्त ग्रामवासी रहें
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ