गोटेगांव-:आज नया बाजार गोटेगांव में सिलावट समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सिलावट समाज के प्रदेश संयोजक स्व.हरिशंकर दौहैया जी
का विगत दिनों निधन हो गया था बैठक में सर्वप्रथम स्व दोहैया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सिलावट समाज विकास संघ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने स्वर्गीय दोहैया जी के परिवार वालों से निवेदन किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को विराम दिया जाए और मृत्यु भोज बंद किया जाए
जिस पर स्व. दौहैया जी के परिवार वालों ने अपनी सहमति प्रदान की और मृत्यु भोज तेरहवीं ना करने का निर्णय लिया सिलावट समाज विकास संघ ने उनके फैसले की सराहना कर खुशी व्यक्त की एवं समाज के सभी लोगों से निवेदन किया कि समाज में मृत्यु भोज बंद किया जाए पूर्व में भी राजाराम कस्तवार जी गोचर निवासी ने अपने पिताश्री का मृत्यु भोज नहीं किया था एवं संतोष दौहैया प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी अपने घर में तेरहवीं का कार्यक्रम नहीं किया था एवं मृत्यु भोज एवं कुप्रथा को बंद करने में अपना उदाहरण प्रस्तुत किया था
परिवार को किया गया सम्मानित
सिलावट समाज विकास संघ ने स्व.दोहैया परिवार के सदस्यों का फूल मालाओ श्रीफल से परिवार को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया
जिसमें जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री गौरीशंकर परसवार जी,
प्रदेश महामंत्री श्री दीनू छिरा,
श्री बिहारी चादोरिया प्रदेश संयोजक
प्रदेश संगठन मंत्री श्री जितेंद्र चांदोरिया,
श्री संतोष दोहैया प्रदेश उपाध्यक्ष,
प्रदेश सचिव श्री अजय बझैया,
श्री राजाराम कस्तवार प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी श्री संजू चौहान,
जिला उपाध्यक्ष श्री परमसिह मिहोलिया,
प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र पिपरोलिया,
श्री शुभम छिरा जिला सहमीडिया प्रभारी ,
वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक कस्तवार , श्री सरमन पिपरोलिया श्री कैलाश परसवाल श्री देवी सिंह परसवाल,
श्रीं घनश्याम बरसैंया
श्री श्यामलाल दोहैया ,
श्री राजकुमार बझैया,
श्री दुर्गेश पंडा , श्री आकाश परसवाल,
श्री मोनू परसवार
सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरी कला जिला सागर
0 टिप्पणियाँ