गोटेगांव - प्राणी मात्र पर दया करना मंदिर निर्माण में दान देना सात पीढ़ियाें को तारने का काम करता है। संसार के सभी ग्रंथ, पंथ व संत यही सिखाते है आज ऐसा ही ग्रन्थ, पंथ,संत,की बात को सत्य करते हुए नगर के धार्मिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी पटेल जी ने 3 फरवरी 2023 को अपने 89 वें जन्मदिन के उपलक्ष में बुधवार को खेरमाई मंदिर के भवन निर्माण के लिए 600000 की राशि योगदान कर पुण्य अर्जित किया हम सभी उनके दान की अनुमोदना करते हैं। यह हमारे गोटेगांव नगर के लिए बहुत गौरव की बात है श्री देव ठाकुर बाबा भगवान से हम यही प्रार्थना करते हैं ऐसे ही वह धार्मिक एवं समाज के कार्यों में आगे रहे आदरणीय मुलायम सिंह जी पटेल एवं उनके परिवार पर हमेशा श्री देव ठाकुरबाबा महाराज एवं श्री खेरमाई माता रानी जी की की कृपा बनी रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल,देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ