गोटेगांव-:ग्राम कमोद में सिलावट समाज की बैठक आयोजित की गई एवं ग्राम समिति गठित हुई - The Mau Tv News

गोटेगांव-:गोटेगांव तहसील के ग्राम कमोद में सिलावट समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबासाहेब अंबेडकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन अर्चन करने के उपरांत
समाज के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर सिलावट ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं सामाजिक एकता बनाए रखने और समाज में बच्चों की शिक्षा एवं कन्याओं की शादी एवं नशा मुक्त समाज का आवाहन किया एवं अनेक पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए ग्राम समिति गठित की गई नीकलाल छिरोलिया संरक्षक,
गणेश दौहैया अध्यक्ष ,कैलाश कनेरिया कोषाध्यक्ष,दिनेश छिरोलिया उपाध्यक्ष, नीलेश बरसैया सचिव, मनोज नोरेजिया सहसचिव, सदस्यगण
प्रकाश कनेरिया ,भवानी छिरा,राजेंद्र रहपुरिया ,लखन मिहोलिया आदि की समिति गठित की गई

बैठक में यह रहे उपस्थित
 जिला अध्यक्ष श्री गौरीशंकर सिलावट,प्रदेश महामंत्री दीनू छिरा,प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजू चौहान,जिला उपाध्यक्ष परमसिह मिहोलिया, प्रदेश,सहसचिव सुरेंद्र पिपरोलिया, राजाराम कस्तवार प्रवक्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष दौहैया,प्रदेश सहसंयोजक बुधराज सिंह,उमाशंकर छिरा बीआसी,कोषाध्यक्ष रंजीत पिपरोलिया
 वरिष्ठ सदस्य
 जीवन छिरा, राजेंद्र छिरा,अशोक कस्तवार, कैलाश परसवाल,सरमन पिपरोलिया,राजू चादोरिया शिक्षक,कमलकांत जारोलिया,लोचन सिलावट,दीपक पिपरोलिया,मयंक छिरा,सतीश परसवार,दीपक बझैया,संजय सिलावट, यशवंत सिलावट, कमलेश सिलावट,मोनू परसवार,आशीष सिलावट,आकाश परसवार, अभिषेक सिलावट,दुर्गेश पंडा, आशीष कनेरिया,मनोज मिहोलिया,सौरभ चादोरिया एवं ग्रामवासी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ