गोटेगांव-:सामाजिक संगठन के लोगों ने गौशाला को 5100 ₹. की राशि दान की

गोटेगांव-:आज सिलावट समाज के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर सिलावट जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुसमी के ग्राम नीमखेड़ा में स्थित कामधेनु गौशाला में पहुंचे कर गौ माता की सेवा की गौ माता की चारा पानी भुसा की व्यवस्था देखकर   गौशाला के व्यवस्थापक बाबा जी को भूसा पानी के लिए आर्थिक मदद दी
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष टावलसिंह सिलावट,
प्रदेश महामंत्री दीनू छिरा , राजाराम कस्तवार प्रदेश प्रवक्ता ,वरिष्ठ सदस्य अशोक कस्तवार,
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सजू चौहान,राजकुमार बझैया अन्य लोग उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ