देवरी कलां:-आस एक उम्मीद सामाजिक संगठन के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्यों ने ग्राम रामगढ़ बहेरिया जाकर सुरेंद्र सिंह ठाकुर के छोटे भाई पूर्व सरपंच स्वर्गीय रविंद्र सिंह ठाकुर का जन्म दिवस मनाया और उन्हें इस उपलक्ष में सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक पूर्व मैं हुए पंचायत चुनाव में रविंद्र सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था।स्व रविंद्र सिंह का लगाव हमेशा सामाजिक कार्यों में रहा है, मंगलवार को रामगढ़ बहेरिया के संत रविदास जी सद्गुरु आश्रम में उनका जन्म दिवस आस उम्मीद संगठन द्वारा मनाया गया।संगठन के अध्यक्ष संजय बृजपुरिया ने कहा है कि स्व.रविंद्र सिंह का सपना रहा है कि हर गरीब पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिले,गांव में स्वच्छ शौचालय हों,पेयजल की उपलब्धता, गांवों में नियमित साफ सफाई हो, और उनके सपने को साकार करने के लिए हम सभी यहां आए हैं और उन्हें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैैं, एवं आप सभी से सहयोग चाहते हैं कि आप उनके कार्य को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग प्रदान करें। इस कार्य के लिए हमारा सहयोग उनके पुत्र राजवर्धन और भाई सुरेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे।जन्म दिवस के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों को मीठा भी वितरित किया गया।इस अवसर पर आस एक उम्मीद सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय बृजपुरिया,देवेंद्र पटेल हिरनपुर,अनिल ढिमोले,सुरेंद्र सिंह,अनिल जैन सिनेमा,हरि चौरसिया,महेंद्र पलिया, सुनील मिश्रा,विजय टेनगुरिया,विजय दुबे,योगेन्द्र ठाकुर,आशीष रावत,अभय दुबे,आशीष गुरु, गजेन्द्र गुरु,लालू राय,धनीराम, सहित ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ