गोटेगांव-:सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा अपने 39 वें सोपान में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ अतिथियों एवं दर्शकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल( मुन्ना भैया) ने कहा कि सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव प्रोत्साहन एवं सामंजस्य का एक मंच है जिसे प्रभावी बनाने में क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग यह तो हम हमेशा आभारी रहेंगे उन्होंने कहा कि परंपरागत खेलों के प्रतिभागियों को अवसर देने के लिए यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है पूरा गोटेगांव इस विराट आयोजन की मेजवानी करता है तीन पीढ़ियों के प्रतिनिधित्व का यह आयोजन हमेशा से युवाओं के सहयोग का आह्वान करता रहा है खेल एवं मैदान से जोड़कर युवाओं में समाज निर्माण की भावनाओं को जागरूक किया जा सकता है श्री पटेल ने कहा कि इस आयोजन में खेल के साथ संस्कृति मानव सेवा कृषक कल्याण को जोड़े रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा खेल प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा प्रांत स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता के विजेता- आयोजन के 39 वें सोपान में प्रांत स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता में संभाग की 128 टीमों ने भाग लिया था जिनमें ग्राम वासनपानी से राजकुमार टीकाराम ने प्रथम सुखदेव नोकेलाल (जमुनिया) द्वितीय, राजाराम कैलाश परसवार (गोहंचर) तृतीय विजेता रहे इसी प्रकार शालेय बालिका कबड्डी का फाइनल वीरांगना क्लब गाडरवारा एवं नरसिंंहपुर अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें नरसिंहपुर की टीम विजेता एवं गाडरवारा की टीम उपविजेता रही शालेय बालिका कबड्डी में नरसिंहपुर की अमीषा को बैस्ट रैैडर नरसिंहपुर की सुरभि को बेस्ट कैचर एवं गाडरवारा की प्रियांशी कौरव को बेस्ट ऑलराउंडर के पुरस्कार से नवाजा गया प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी पवन कात्यान अर्जुन देशवाल सुरजीत सिंह प्रतीक दहिया गुमान सिंह नवीन शर्मा अमित कुमार सोमबीर दहिया एवं आशु मलिक ने गोटेगांव में आयोजित प्रतियोगिता के स्तर की सराहना करते हुए कहा कि प्रो कबड्डी एवं कबड्डी की राष्ट्रीय स्पर्धा के बाद एस.के.एम.जी. प्रो कबड्डी नेशनल टूर्नामेंट को हम देश की तीसरी सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता मानते हैं उन्होंने कहा कि आयोजन की मेजबानी में हम सभी को प्रोत्साहन एवं सेवा की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं हमेशा प्राप्त होती हैं और इसके लिए हम सभी सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं प्रो कबड्डी खिलाड़ी आशु मलिक ने टूर्नामेंट की मैदानी व्यवस्था एवं दर्शकों की अद्वितीय व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की हर बड़ी टीम एवं खिलाड़ी गोटेगांव आने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं कार्यक्रम के युवा संयोजक मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल के जन्मदिवस पर संपन्न हुए इस समापन कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अनेक जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए युवा तरुणाई को अपना आशीर्वाद प्रदान किया मंत्री दृय ने अपनी शुभकामनाएं में युवा सहभागिता को महत्वपूर्ण बतलाते हुए कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से ही खेल उन्नयन के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है दोनों नेताओं ने मणिनागेंद्र सिंह पटेल को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि गोटेगांव सहयोग क्रीड़ा (बालाजी)नारायण गुप्ता मुकेश पटेल पंकज चौकसे शक्ति सिंह राजपूत संदीप राजपूत अजेय प्रताप सिंह राव हेमराज सिंह राजू राजपूत (ठेकेदार)आदित्य पटेल योगेंद्र पटेल आदि ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
0 टिप्पणियाँ